Showing posts with label romantic ghazal. Show all posts
Showing posts with label romantic ghazal. Show all posts

Monday, 14 November 2011

क्या कहूँ उनके बारे में ??


वो जो पास आके बैठा किये मेरी तन्हाई में /
मैं डूबा किया उनकी आँखों की गहरायी में ..

मेरे कानों में मिसरी सी घुल जाती है  सदा
मैं झूम जाता हूँ  उनके लफ़्ज़ों की शहनाई में..

राहत अफ्ज़ा है  ये  जो भी है  हमारा राबिता:
सुकूने ज़िन्दगी है  उनकी जुल्फों की परछाई  में..

मेरे लफ़्ज़ों  सी है  साफ़गोई उनकी अदाओं में 
मेरे शेरों की सी शरारत उनकी अंगड़ाई में..

तनहा को वो रखना चाहते हैं सबसे छुपाकर
मिलना चाहते हैं  तो बस हरदम तन्हाई में..   


( वो जो पास आके बैठा किये मेरी तन्हाई में /
मैं डूबा किया उनकी आँखों की गहरायी में ..)