Showing posts with label kavita. Show all posts
Showing posts with label kavita. Show all posts

Friday, 20 January 2012

ETERNAL HELPLESSNESS

त्रिशंकु ..

मैं त्रिशंकु ही रहा..
अधर में लटका हुआ सा
न इधर का
न उधर का..

सब कुछ पाकर भी
कुछ न पा सका
एक अजीब सी तृष्णा लिए
न सो पाया
न जग सका..

दूर क्षितिज पर
संतुष्टि को ताकता रहा
समेट ना सका  
अपने बिखरे हुए " मैं" को..

हर यात्रा अधूरी
हर सम्बन्ध उबाऊ
न चाह किसी चीज़ की
न विरक्ति ही किसी चीज़ से..

ऐसी मनोदशा लेकर भला
मैं रहता भी कंहा का ??..

मैं त्रिशंकु ही रहा..