किसीरोज़ फुरसत मेंरहो / मुझे पास बुलाना / कुछ मेरी
सुनलेना / कुछ अपनीसुनाना.. / तुम साथरहोगे तो / कुछभी न खलेगा / धूप
होघनेरी / या हो मौसमसुहाना.. / तुमको सुना दूंगा /ग़ज़ल गीत
नज़्मअपने / तुम अपने चेहरेको मेरे / काँधे
पेझुकाना.. / लिखने केबहाने से / मेरी
किताबमें कुछ / तुमअपनी उँगलियों को /मेरे हाथों
सेछुआना.. / दिखाने के
लिए अपने कानो की / सोने की बालियाँ / तुम अपने बालों
को / अपने कानो से हटाना.... / किसीरोज़ फुरसत मेंरहो / मुझे पास बुलाना /कुछ मेरी सुनलेना / कुछ अपनीसुनाना ..........
No comments:
Post a Comment