Tuesday, 28 October 2014

दिल बेचारा

दिल बेचारा

दे ही दूँ किसी को तो ये तो शायद कुछ संभल जाये
दिल अपना अपने ही पास कँहा महफूज़ होता है  /
एक और मर्तबा मोहब्बत कर ही ली जाये तनहा
दर्द कुछ ज़िन्दगी से कम हुआ महसूस होता है   

Friday, 24 October 2014

careless whispers

मुंह चिढाकर मुझको ,
वो भागे झट से मेरे कमरे से /
फिर झट से आकर अन्दर बोले
" इसे प्यार न समझ लेना "/
जब बाहर जाकर देखा तो...
पाया उनको अपने ही आँगन में /
वो निगाहें नीची करके बोले
"इसे इज़हार न समझ लेना "

मेरा तो यही हाल है ..

मेरा तो यही हाल है। 


न जाने किस ओर निग़ाहें किये बैठा रहा ये ज़माना
मेरी  तो महज़ कुदरत के नज़ारों में ज़िन्दगी रही /
होती होंगी औरों की इबादत दैरो -हरम में तनहा
मेरी तो फ़क़त आशिकी ही ताउम्र मेरी बंदगी रही  

Thursday, 28 August 2014

सवाल पर सवाल

सवाल पर सवाल

 दर्जनों रस्तें हैं मेरे घर को आते
सोचते क्या हो के "कहाँ से आऊँ ?''
ख़त में क्या पूछते हो  "कैसे हो?"
इतना बड़ा काग़ज़ मैं कहाँ से लाऊँ ?
 

Sunday, 24 August 2014

जीना दुश्वार नहीं नहीं

जीना दुश्वार नहीं नहीं 

बन जा मस्त फ़क़ीर

ये कोई जादू नहीं जो इस तरह तबस्सुम लिए फिरुँ हूँ मैं 
अश्क़ लिए ग़मों के पहाड़ के ऊपर बैठके रोया नहीं कभी 
दुनिया की कामयाबी से न जला न रखा ताल्लुक़ कोई 
सुकूँ की चादर ओढ़े सोया चैन अपना खोया नहीं  कभी 
नफरत को न दी तरजीह मैंने उल्फ़त से हर काम किया 
जिसपे बने अदावत का शजर बीज ऐसा बोया नहीं कभी  

इबादत

इबादत 

बड़े इलाज लेके घूमा किया मैं देस परदेस  
 तेरे ही शहर में लिखा था बीमार होना  मेरा 
न ख़ौफ़ खा तू देखके मुझको यूँ तड़पता हुआ 
 मैं रक़्स करने लगूँगा होते ही दीदार तेरा /

 और तू कह भी  दे अगर कि तू ना आएगा 
मैंने तो अब यहीं पर है डाला डेरा अपना 
तेरे ही दर पे निग़ाहें किये बैठा रहूँगा 
देखता रहे सारा तमाशा चाहे ये बाज़ार तेरा 

Thursday, 7 August 2014

m e m o r i e s GALORE ..

बेरंग न होने देते हैं जिस्त को ,कुछ ख़्वाबों की तासीर है यूँ 
साहिले समंदर हम संग वो इंद्रधनुषी रंग क्या तुझको याद नहीं /
 मुझसे न पूछ के कबसे हूँ मैं ग़मज़दा इस तरह से तनहा 
तू ही बता वो अपने बिछड़ने की तारीख क्या तुझको याद नहीं 

cross the bridge !



आजा के अब तुझपे मुन्नसर है इस रिश्ते की खनक 

मैंने तो कबकी कर दीं हैं सब गलतफहमियां दरकिनार 

time gone by ..


 

 

अब ना  सही नामो निशाँ ज़रा भी पुराने उस मरासिम का 

तेरी खुशबू बनके मिलता था मुझसे कभी ये आलम सारा 

Thursday, 24 July 2014

stop being a chameleon


stop being a chameleon


मैं तुझे समझ तो जाऊँ ओ इस  तरह  से बदलने वाले
या  तो सिर्फ धूप बनके मिल मुझसे या सिर्फ साया हो जा 
ये ख़त्म करदे तू खुद को कभी क़ातिल कभी मसीहा कहना 
सर से पैर तक सिर्फ रूह बन जा  या सिर्फ काया हो जा     

Mai tujhe samajh to jaaun o is tarah se badalne wale /
 Ya to sirf dhoop bankar mil mujhse ya sirf saya ho ja /
Ye khatm karde tu khud ko kabhi qatil kabhi masiha kehna /
 Sar se pair tak sirf rooh banja ya sirf kaya ho ja.
 
 

Sunday, 20 July 2014

join the miracle-man

तेरे चेहरे के निखार को और भी सँवार सकता हूँ
सोचता हूँ तुझपे ख्वाब अपने सब ज़ाहिर कर दूँ ,
न सोच के मैं कैसे कर लेता हूँ मोजज़े मुमकिन
हमसफ़र बन जा मेरा मैं तुझको भी माहिर कर दूँ

मोजज़े (mojzey) : Miracles / चमत्कार

Tere Mere Log


टेढ़े मेढे इन रास्तों पर
चलते ये टेढ़े मेढे लोग ,
सीधा सीधा जिन्हें समझे थे
ये वही हैं तेरे मेरे लोग /
वक़्त देके जिनको अपना सारा
खुद रह गए हाथ मलते,
काम आ रहे हैं अब तेरे कितना
वही जो थे तेरे मेरे लोग /
बेवफाई में जो अव्वल रहे
देते रहे जो हरदम फरेब,...
वफ़ा का सबक sikha रहे हैं
देखो ये कैसे कैसे लोग /
मिलना तो आखिर मिलना किससे
हर सू आडम्बर दिखावा ढोंग
सर्कस के से करतब दिखाते
सारे ये ऐसे वैसे लोग /
हमको हैं अब ये बता रहे
बुरा है क्या और है अच्छा क्या
नकल करते पर न अक्ल lagaate
ये वही हैं तेरे मेरे लोग /
टेढ़े मेढे इन रास्तों पर
चलते ये टेढ़े मेढे लोग ,
सीधा सीधा जिन्हें समझे थे
ये वही हैं तेरे मेरे लोग ..